ग्रामीण डाक सेवकों को देय
अनुग्रह बोनस के संयोजन की अधिकतम सीमा बढ़ाई गयी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ग्रामीण डाक सेवकों को देय अनु्ग्रह बोनस के संयोजन कीअधिकतम सीमा 2500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दी है। अब उन्हें विभाग के नियमितकर्मचारियों के बराबर अनु्ग्रह बोनस प्राप्त होगा। यह निर्णय वर्ष 2012-13 के संबंध में है और बोनस वर्ष 2013-14 में देय होगा।
इस निर्णय से डाक विभाग में कार्यरत 2.63 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को लाभ मिलेगा, जोदेश के ग्रामीण, पहाड़ी और जनजातीय इलाकों में डाक, वित्तीय और बीमा सेवाएं प्रदान करने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।
***
THIS IS ONE OF CHARTER DEMAND IN OUR PREVIOUS STRIKE.